नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : रात्रि में भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने भूड़ चौराहे पर नगर पालिका परिषद बुलंदशहर द्वारा गरीब, असहाय, निराश्रित लोगों के लिए बनाए गए रैन बसेरा में रात्रि विश्राम हेतु की गई व्यवस्था एवं शीत लहर से बचाव हेतु अलाव जलाए जाने की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। रैन बसेरे के समीप अलाव जलता पाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों से अलाव के प्रतिदिन जलने के संबंध में भी जानकारी हासिल की गई। जिलाधिकारी ने शीत लहर से बचाव के लिए गरीब, असहाय, निराश्रित लोगों को कम्बल भी वितरित किये।
बता दें, कि तहसीलदार सदर/ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में रैन बसेरा के अतिरिक्त प्रमुख चौराहों, स्थानों पर शीत लहर से बचाव के लिए प्रतिदिन अलाव जलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नगर क्षेत्र में भृमण करते हुए यदि कोई व्यक्ति बाहर खुले में सोते पाया जाता हैं तो उन्हें पास के रैन बसेरों में पहुंचाया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।