Home Breaking News रैन बसेरा में रात्रि विश्राम हेतु की गई व्यवस्था एवं शीत लहर से बचाव हेतु अलाव जलाए जाने की स्थिति का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

रैन बसेरा में रात्रि विश्राम हेतु की गई व्यवस्था एवं शीत लहर से बचाव हेतु अलाव जलाए जाने की स्थिति का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : रात्रि में भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने भूड़ चौराहे पर नगर पालिका परिषद बुलंदशहर द्वारा गरीब, असहाय, निराश्रित लोगों के लिए बनाए गए रैन बसेरा में रात्रि विश्राम हेतु की गई व्यवस्था एवं शीत लहर से बचाव हेतु अलाव जलाए जाने की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। रैन बसेरे के समीप अलाव जलता पाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों से अलाव के प्रतिदिन जलने के संबंध में भी जानकारी हासिल की गई। जिलाधिकारी ने शीत लहर से बचाव के लिए गरीब, असहाय, निराश्रित लोगों को कम्बल भी वितरित किये।

बता दें, कि तहसीलदार सदर/ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र में रैन बसेरा के अतिरिक्त प्रमुख चौराहों, स्थानों पर शीत लहर से बचाव के लिए प्रतिदिन अलाव जलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नगर क्षेत्र में भृमण करते हुए यदि कोई व्यक्ति बाहर खुले में सोते पाया जाता हैं तो उन्हें पास के रैन बसेरों में पहुंचाया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।

See also  अफगानिस्तान में एक और ‘तालिबानी’ फरमान, महिलाओं के ब्यूटी सैलून चलाने पर लगा प्रतिबंध
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...