Home Breaking News रोडवेज बस में पकड़ी 191 लीटर अवैध शराब
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रोडवेज बस में पकड़ी 191 लीटर अवैध शराब

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के चारबाग डिपो की एक बस से बिहार के लिए शराब तस्करी का मामला सामने आया है. बिहार पुलिस ने जांच के दौरान चारबाग डिपो की बस में 191 लीटर अवैध शराब पकड़ी है. मौके पर ही बस के दो चालक व एक परिचालक समेत तीन तस्करों को पकड़ लिया गया। उसे जेल भेज दिया गया है। बिहार पुलिस ने मुजफ्फरपुर वर्कशॉप में बस को रोका है. अधिकारियों ने मामले को पांच दिनों तक गुप्त रखा।

यह मामला पिछले जनवरी का है। चारबाग डिपो की साधारण बस सेवा बिहार के गोरखपुर गोपालगंज होते हुए जा रही थी. बिहार पुलिस ने मुजफ्फरपुर बस अड्डे पर जांच के बाद बस को पकड़ लिया. बस के दो चालक सर्वेश कुमार व प्रदीप शर्मा रायबरेली के रहने वाले हैं और बस संचालक राजेश मिश्रा सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। परिवहन निगम प्रशासन अब इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। वहीं, तीन तस्कर सचिन कुमार, मुरली और रौनक पटेल को जेल भेज दिया गया है.

मामला गंभीर हुआ तो मचा हड़कंप बिहार से मिली सूचना पर पहले तो अधिकारी मामले को छिपाने की कोशिश करते दिखे. मामला गंभीर होने पर चारबाग डिपो के चालकों व परिचालकों में हड़कंप मच गया। चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने बताया कि बस में चालक-संचालक और शराब तस्करों की मिलीभगत से प्रतिबंधित शराब पकड़ी गई. मुजफ्फरपुर वर्कशॉप से ​​बस को छुड़ाने के लिए बातचीत चल रही है।

बिचौलिया के रूप में कोई भी अधिकारी पुलिस की शराब कहां से लाई है, कब से और किस तरह से अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा है. इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

See also  Aaj Ka Panchang 21 February 2025 : आज फाल्गुन कृष्ण अष्टमी तिथि, जानें राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...