Home Breaking News रोहित शर्मा ने जब आईपीएल में ली थी हैट्रिक, आज ही के दिन 12 साल पहले किया था ये कारनामा, आप भी जानिए
Breaking Newsखेल

रोहित शर्मा ने जब आईपीएल में ली थी हैट्रिक, आज ही के दिन 12 साल पहले किया था ये कारनामा, आप भी जानिए

Share
Share

नई दिल्ली। आज ही के दिन 12 साल पहले रोहित शर्मा ने आइपील में हैट्रिक ली थी। रोहित उस समय हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स (DC) के लिए खेलते थे। उन्होंने यह करनामा सेंचुरियन में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ किया था, जिसके अब वे कप्तान हैं। डेक्कन चार्जर्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में 6 विकेट पर 145 रन का स्कोर खड़ा किया।

रोहित ने इस दौरान 38 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का बचाव करते हुए डेक्कन चार्जर्स की टीम एक समय मुश्किल स्थिति में थी। 16 वें ओवर में मुंबई ने चार विकेट पर 103 रन बनाए लिए थे । इसके बाद रोहित ने मैच का रुख की पलट दिया। उन्होंने 16 वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर अभिषेक नायर (1) और हरभजन सिंह (0) को आउट किया। फिर पारी की 18 वें ओवर में रोहित ने जेपी डुमिनी (52) को आउट करके हैट्रिक पूरा किया और मैच में डेक्कन चार्जर्स की जीत सुनिश्चित की। डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई को आठ विकेट पर 126 रन पर रोककर 19 रन से मैच जीत लिया।

रोहित ने अपने दो ओवरों में छह रन देकर 4 विकेट लिए। बता दें कि डेक्कन चार्जर्स की टीम इस सत्र की विजेता रही थी। रोहित आइपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। वह मुंबई को पांच बार आइपीएल खिताब जिता चुके हैं। साल 2019 और 2020 में मुंबई को विजेता बनने के बाद अब उनकी नजर

लगातार तिसरी खिताब पर थी, लेकिन कोरोना के कारण आइपीएल के इस सत्र को स्थगित करना पड़ना। देश में कोरोना की दूसरी लहर उफान पर है। इस दौरान बंद दरवाजों के पीछे आइपीएल का आयोजन हो रहा था। लेकिन बायो बबल में भी कोरोना ने सेंध लगा दी और कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद आइपीएल को स्थगित करना पड़ा। इससे पहले कोरोना के कारण आइपीएल का पिछला सत्र यूएई में खेला गया था।

See also  चेन्नई सुपर किंग्स हार के बाद कप्तान इयोन मोर्गन पर पड़ी एक और मार, स्लो ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...