Home Breaking News रोहित शर्मा शतक से चूके, लेकिन कर गए ये बड़ा काम
Breaking Newsखेल

रोहित शर्मा शतक से चूके, लेकिन कर गए ये बड़ा काम

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स के मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरे इस ओपनर ने एक और उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड के इस ऐतिहासिक मैदान पर बतौर ओपनर तीनों फार्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले वाले वह दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी बन गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को खेलने उतरी। बारिश से प्रभावित इस मैच में टॉस में भी देरी हुई और फिर कई बार मैच को भी रोकना पड़ा। पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी उतरी और शानदार ओपनिंग की। दोनों ने लंच तक बिना कोई विकेट गंवाए बल्लेबाजी की।

रोहित के नाम एक और उपलब्धि

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लार्ड्स में तीनों फार्मेट में मेजबान टीम के खिलाफ पारी की शुरुआत की है। सबसे पहले टी20 क्रिकेट में उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर ओपनिंग करे का मौका मिला था। जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से रोहित ने वनडे में पारी की शुरुआत की थी। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में पारी की शुरुआत करने के साथ ही वह तीनों ही फार्मेट में लार्ड्स में ओपनिंग करने वाले पहले बल्लेबाज बने।

See also  अब प्रिया प्रकाश वारियर की टॉपलेस फोटोज़ ने मचाई इंटरनेट पर धूम, जिसने भी देखीं फटी रह गईं आंखें
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...