Home Breaking News लखनऊ के छह लोगों की मौत, कन्नौज में धीमे चल रहे ट्रक में पीछे घुसी कार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ के छह लोगों की मौत, कन्नौज में धीमे चल रहे ट्रक में पीछे घुसी कार

Share
Share

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार की रात एक्सप्रेस-वे पर खड़ा ट्रक एक ही परिवार के छह लोगों के लिए काल बन गया। तालग्राम क्षेत्र में शुक्रवार को आधी रात तेज रफ्तार कार धीमे चल रहे ट्रक में पीछे घुस गई, हादसे में उसमें सवार छह लोगों की जान चली गई। कार सवार परिवार लखनऊ से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहा था। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधडिया निवासी 32 वर्षीय ज्ञानेंद्र यादव पुत्र भैयालाल, कलियाखेड़ा गांव निवासी 31 वर्षीय सोनू यादव पुत्र नौमीलाल यादव, 35 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव, 18 वर्षीय सत्येंद्र यादव पुत्र गोपी यादव, 15 वर्षीय सूरज पुत्र अभिमन्यु व 36 वर्षीय मोहित पुत्र राज कुमार पाल मेहंदीपुर स्थित बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 165 किलोमीटर प्वाइंट पर ट्रक खड़ा था। रात करीब एक बजे चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस वे पर धीमे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में सभी घायल परिवार कार में ही लहूलुहान हालत में फंस गया और कुछ ही देर में सभी ने तड़पकर दम तोड़ दिया।

एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहन सवारों ने हादसा देखकर यूपीडा और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद यूपीडा कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार सवार मृतकों के पास मिले प्रपत्रों का आधार पर शिनाख्त की और लखनऊ पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि स्वजन को सूचना देकर बुलाया गया है।

See also  नोएडा में DND पर बदमाशों ने ड्राइवर को पीटकर लूटी ली कैब, जानें मामला

कार में बुरी तरह फंसा था परिवार

पुलिस की मानें तो हादसे के समय ट्रक धीमी रफ्तार में चल रहा था, जबकि कार की स्पीड काफी ज्यादा रही होगी। रात के समय चालक को झपकी आ गई और तेज रफ्तार कार चलते ट्रक में पीछे से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें घायल परिवार बुरी तरह फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद चालक ट्रक को खड़ा कर मौके से फरार हो गया। ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया गया। उसके मालिक और चालक के बारे में जानकारी की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...