Home अपराध लखनऊ में घर में घुसकर मां-बेटे को गोली मारी गई, मां की मौत
अपराधउत्तरप्रदेश

लखनऊ में घर में घुसकर मां-बेटे को गोली मारी गई, मां की मौत

Share
Share

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश एरिया गोमतीनगर में आज दिन में मां-बेटे पर हमला किया गया। बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर मां व बेटे को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तबतक उनकी सांसे थम गईं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना में गोली लगने से मां की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। बेटे को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला गोमतीनगर के विराम खंड का है। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया की प्रथम दृष्टया लग रहा है बेटे ने गोली मारी है मामले की छानबीन में जुटी है।

 

दो बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर मां व बेटे को गोली मार दी। मां किचन में खाना बना रही थी। गोली लगने से मां ने दम तोड़ दिया जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। अब पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है। बाइक सवार बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।

 

पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया है। सचिवालय में निजी सचिव के पद से सेवानिवृत आरसी मिश्र की दूसरी पत्नी सुनीता व बेटे को मारी गई गोली। पारिवारिक विवाद में गोली मारने की बात आ रही सामने। एक बेटा मुम्बई में आइआरएस है।

 

See also  ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में सुरक्षा गार्ड को पीटने की एक और घटना, देखिये पूरी खबर
Share
Related Articles