Home Breaking News लखनऊ में बीजेपी आज बनाएगी यूपी चुनाव की रणनीति, जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

लखनऊ में बीजेपी आज बनाएगी यूपी चुनाव की रणनीति, जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक शुक्रवार को होने जा रही है, जिसका वर्चुअल उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। विधानसभा चुनाव की रणनीति के तहत इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा तय करने के साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव भी लाया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में विचार-विमर्श कर सुझाव लिए गए।

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने मिशन-2022 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी के कई प्रमुख अभियान चल रहे हैं और अब आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और रणनीति तय की जानी है। इसके लिए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। इसका वर्चुअल उद्घाटन सुबह 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे, जबकि प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिलों से कार्यसमिति सदस्य वर्चुअल जुड़ेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र में दिल्ली के मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सांसद अरुण सिंह रहेंगे। वहीं, प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहेंगे।

जेपीएस राठौर ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के चार सत्र होंगे। पहला उद्घाटन, दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव का, तीसरे में आगामी अभियानों का और चौथा समापन सत्र होगा, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल और अन्य प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए। प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि बैठक में 16 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।

See also  Perfume Business Case : पीयूष जैन के घर सर्च ऑपरेशन पूरा, आठ गत्तों में तेल का सैंपल, चार थैलों में दस्तावेज ले गई जीएसटी विजिलेंस टीम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...