Home Breaking News लखनऊ में महिला इंजीनियर ने किया आत्मदाह
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में महिला इंजीनियर ने किया आत्मदाह

Share
Share

लखनऊ । एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, एक महिला ने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) के पास सब के सामने आग लगा कर खुदकुशी कर ली। एक प्रत्यक्षदर्शी, राहुल पाल के अनुसार, महिला एक लाल रंग की स्कूटी पर आई और उसे सड़क किनारे एक वेंडर के पास खड़ा कर दिया। कुछ कदम चलने के बाद उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। कुछ ही सेकंड में वो आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई और जमीन पर गिरने से पहले इधर-उधर भागने लगी।

पाल ने कहा, हमने पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार देर रात हुई ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसीपी बीजू सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान 28 वर्षीय सौम्या के रूप में हुई है।

एसीपी ने कहा, महिला एक इंजीनियर है और सीतापुर की रहने वाली है। हमने उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी है और उसके पिता मुन्ना लाल रात में पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान की। पिता ने यह नहीं बताया कि उनकी बेटी ने ये कदम क्यों उठाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीतापुर लखनऊ से बमुश्किल दो घंटे की दूरी पर है।

मुन्ना लाल ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी बेटी मंगलवार दोपहर को परेशान लग रही थी लेकिन जब उससे इस बारे में पूछा, तो उसने कुछ नहीं कहा। बाद में यह कहते हुए वो घर से निकल गई कि वह सैर के लिए जा रही है। उसने अपना मोबाइल फोन और पर्स घर पर ही छोड़ दिया था।

See also  एक करोड़ की रंगदारी, धमकी... तो क्या इसलिए प्रयागराज में उमेश पाल को सरेआम गोलियों से भून दिया गया?
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...