Home Breaking News लगातार गोलीबारी की एक महीने के अंदर चौथी वारदात,अब तलक 5 लोग घायल,पुलिस अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई |
Breaking Newsअपराध

लगातार गोलीबारी की एक महीने के अंदर चौथी वारदात,अब तलक 5 लोग घायल,पुलिस अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई |

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के दादरी में गोली लगने की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। देर रात बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास लगे CCTV कैमरा को खंगाल रही है। दादरीमें लगातार गोलीबारी की एक महीने के अंदर यह चौथी वारदात है जिसमें  अब तलक 5 लोग गोली लगने से घायल हो गए लेकिन पुलिस अभी तलक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है जिसके चलते इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।

 अस्पताल के बेड पर घायल पड़े  दोनों युवकों के गोली लगी  दादरी में यह गोली लगने की वारदात पहली नहीं है पिछले महीने के 10 जुलाई से लेकर आज देर रात तक यह चौथी वारदात है जिसमें अब तलक अलग-अलग वारदातों में 5 लोग घायल हो गए हैं और पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। 

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली एरिया के कठहैरा रोड पर देर रात सलमान और अफसर अपनी गाड़ी पर जा रहे थे जैसे ही दोनों युवक कठहैरा रोड स्थित श्मशान घाट के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने सलमान और अफसर को गोली मार दी गोली लगते ही दोनों युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े ओर लहूलुहान पड़े दोनों युवकों को दादरी के नवीन अस्पताल में भर्ती कराया गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर आईसीयू में रखा है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुईहै। आपको बता दें यह गोली लगने की कोई पहली वारदात नहीं है बीते 10 जुलाई से अब तलक यह चौथी वारदात है। जिसमें अब तलक 5 लोग फैयाज,फैजान,शौकीन सलमान और अफसर घायल हो चुके हैं। बदमाशों ने चारों वारदात को एक ही तरीके से अंजाम दिया है। पहली तीन वारदात में बाइक दो सवार अज्ञात बदमाशों ने लगना युवकों को सड़क पार करते हैं गोली मारी गई थी और इन दोनों युवकों को भी सड़क पर जाते में पीछे से बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी दादरी में लगातार हो रही एक जैसी वारदातों से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस एक भी घटना का खुलासा करने में नाकाम है इन घटनाओं से एक बात तो साफ़ है पुलिस सुरक्षा के लाख दावे करें लेकिन इन चारो घटना ने दादरी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल करके रख दी है।

 

See also  PM मोदी और गृह मंत्री ने सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस पर जवानों को दी बधाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...