Home Breaking News लगातार 9वें साल पहला मैच हारी मुंबई, रोहित बोले-चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण, पहला मुकाबला नहीं
Breaking Newsखेल

लगातार 9वें साल पहला मैच हारी मुंबई, रोहित बोले-चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण, पहला मुकाबला नहीं

Share
Share

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को 14वें सीजन के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। यह लगातार 9वां साल है जब मुंबई टीम ने हार के साथ शुरुआत की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर जीत के साथ आगाज किया। मुंबई ने 9 विकेट पर 159 रन बनाए थे जिसे बेंगलुरू ने 8 विकेट गंवाकर हासिल किया।

मुंबई के टीम की आइपीएल में हार के साथ शुरुआत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर से टीम को पहला मैच हारकर टूर्नामेंट की शुरुआत करनी पड़ी है। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए क्रिस लिन ने 49 रन बनाए तो इशान किशन ने 28 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। बेंगलुरू के गेंदबाज हर्षल ने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

लगातार 9वें साल पहला मैच हारी मुंबई

साल 2013 में जब टीम ने पहली बार यह खिताब जीता था तो टूर्नामेंट का पहला मैच हारी थी। तब से अब तक यह टीम किसी भी सीजन का आगाज जीत से नहीं कर पाई है। 2013 में आरसीबी के खिलाफ टीम को हार मिली थी इसके बाद अगले साल कोलकाता ने टूर्नामेंट के पहले मैच में हराया। 2015 में मुंबई की टीम को एक बार फिर से कोलकाता की टीम ने पहले मैच में मात दी।

अगले साल दो साल 2016 और 2-17 में पुणे के साथ मुंबई की टीम को सीजन के पहले मैच में हार मिली। 2018 में चेन्नई की टीम ने ओपनिंग मैच मैच में हराया तो 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम पहला मैच हारी। पिछले साल चेन्नई की टीम ने मुंबई के हराया था।

See also  पेपर लीक मामले में आयोग में तैनात पीआरडी कर्मचारी गिरफ्तार, पत्नी को हल प्रश्न पत्र देकर कराया चयनित

पिछले 9 साल में टीम ने पहला मैच हारा है लेकिन 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। 2013, 2015, 2017, 2019 और फिर 2020 में मुंबई की टीम आइपीएल चैंपियन बनी है। पांच बार इस ट्रॉफी को जीतने वाली मुंबई आइपीएल की एक मात्र टीम है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...