Home Breaking News लापता किशोर का मिला कंकाल, हत्या का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लापता किशोर का मिला कंकाल, हत्या का आरोप

Share
Share

बाराबंकी। सात माह पूर्व अपहृत किशोरी का कंकाल गन्ने के खेत में मिला था। किशोर के पिता ने रंजिश के चलते गांव के चार लोगों पर हत्या के मकसद से अपहरण का मामला लिखा था. एसपी अनुराग वत्स और एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने भी घटना का जायजा लिया. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पिता ने हाई कोर्ट में एक गाय डाल दी थी, जिससे दो पुलिसकर्मी भी लाइन पर मौजूद थे.

रामनगर थाना के तेलवारी निवासी राजवीर सिंह का पुत्र वीरेंद्र प्रताप उर्फ ​​बौवा 26 जून 2021 को खेत पर गया था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। राजवीर ने 23 जून को दिनेश सिंह के पुत्र विमल व शिवम, देवदत्त पुत्र विवेक व रफीक पुत्र सलमान के खिलाफ जमीन विवाद में विपक्ष से धमकियों व विवाद के आधार पर अपहरण का मामला लिखा था. पुलिस काफी कोशिशों के बाद भी लड़के का पता नहीं लगा पाई। कार्रवाई नहीं होने से नाराज पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद तत्कालीन एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन में भेज दिया और सलमान और शिवम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन शव और सबूत के अभाव में दोनों को छोड़ना पड़ा. परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

गुरुवार को गांव के रामहेत गुप्ता शेयर पर लिए गए रामनरेश सिंह के खेत में गन्ने की कटाई कर रहे थे. यहां एक कंकाल मिला था जिसकी हड्डियां बिखरी हुई थीं। मौके से मिली पैंट और चप्पल लेकर मौके पर पहुंचे बौवा के परिजनों ने कंकाल को बौवा का बताया है. कई थानों की एसपी, एएसपी, सीओ और पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने कहा कि बरामद अवशेषों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

See also  मसूरी रोड पर कार पलटी, दो व्‍यक्तियों की मौत; पांच घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...