Home अपराध लापता पुत्र की लाश दनकौर की नहर में मिली,बेटी की तलाश जारी |
अपराध

लापता पुत्र की लाश दनकौर की नहर में मिली,बेटी की तलाश जारी |

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा के ओमिक्रोन-2 में तीन दिन पहले 45 वर्षीय मंजू की उसी के घर में उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी… हत्या के बाद से मंजू का 18 साल का बेटा कृष्ण कांत, 22 साल की बेटी और गाड़ी गायब थे। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार बेटा और बेटी को तलाश में जुटी थी। लापता दोनो में से पुत्र कृष्ण कान्त यादव की लाश दनकौर थाना इलाके की गंग नहर में मिली है। हालांकि इस हत्याकांड में अभी तक बेटी और गाड़ी की तलाश जारी है।

ग्रेटर नोएडा दादरी थाना क्षेत्र के ओमिक्रोन 2 का ये वही मकान है जिस में दो दीन पहले 45 साल की मंजू नाम की महिला की निर्मम हत्या कर बाहर से गेट बंद कर दिया गया था । पति विनोद ने मंजू से कई बार फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन मंजू का फोन नही उठ रहा था तो मंजू का पति प्रमोद अपने दफ्तर से घर पहुचा तो घर की अंदर से कुंदी लगी हुई थी बार बार प्रमोद के आवाज़ देने पर अंदर से कोई रेस्पॉन्स नही मिला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो प्रमोद के होश उड़ गए कमरे में पत्नी की लाश पड़ी थी और बेटी और बेटा घर से लापता थे … वही घर के बाहर खड़ी गाड़ी भी मौजूद नही थी।

वारदात के बाद से ही पुलिस कातिल ओर लापता पुत्र पुत्री को खोजने में जुटी हुई है। लेकिन पुलिस को आज दनकौर इलाके की गंग नहर में एक युवक की लाश मिली जिसकी पहचान कृष्ण कांत के रूप में हुई है। जहां ये डेड बॉडी मिली है उस इलाके में लोगो ने दबी जुबान में बताया कि जब ये लाश मिली थी तभी नहर में एक और लाश बह रही थी जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दी। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और लड़की की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि ये हत्याकांड दोस्तों के बीच हुए झगड़े की वजह से हुआ है। पुलिस इस मामले में 5 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।

See also  वो गिड़गिड़ाती रही हैवान उसे पीटते रहे और वो वीडियो बनाने में मशगूल थे …
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...