बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय अरूण शर्मा पहासू थाना क्षेत्र के दीघी गांव का रहने वाला है। शनिवार की सुबह अपने घर से तीन हजार रूपए लेकर बाजार से अपनी परचून की दुकान के लिए सामान लेने गया था। देर शाम तक वह अपने घर नही पहुंचा तो परिजनों ने काफी तलाश करने पर भी नही मिला। काफी तलाश के बाद परिजनों को छतारी रोड पर उसकी बाइक पडी मिली। परिजनो की सूचना पर रविवार की सुबह पुलिस घटना स्थल पर पंहुची और खेतों में काम्बिंग की, लेकिन काफी तलाश करने पर भी नही मिला। पुलिस का कहना है कि गायब युवक के पास मोबाईल के पांच सिम है। जिन्हे वह अपने घर ही छोड गया है। पुलिस गायब युवक की तलाश तो कर ही रही है। साथ ही मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोडकर देख रही है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लापता युवक की तलाश में खेतों में तलाश की जा रही है। उसके पास पांच सिम है, जिन्हे वह गायब होने से पहले ही घर पर छोड गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।