Home Breaking News लाभार्थियों के खातों में पेंशन की 1,311 करोड़ रुपये की धनराशि सीएम योगी ने भेजी ऑनलाइन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

लाभार्थियों के खातों में पेंशन की 1,311 करोड़ रुपये की धनराशि सीएम योगी ने भेजी ऑनलाइन

Share
Share

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वृद्घावस्था, दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन के 86,95,027 लाभार्थियों के खाते में पेंशन की त्रैमासिक किस्त 1,311. 05 करोड़ रुपये ऑनलाइन भेजी। इस दौरान वृद्घावस्था पेंशन के 49,87,054 लाभार्थियों को 748. 06 करोड़ व दिव्यांगजन पेंशन के 10,90,436 लाख लाभार्थियों को 163.57 करोड़, 26,06213 निराश्रित महिलाओं को 390.93 करोड़, कुष्ठावस्था पेंशन योजना के 11,324 लाभार्थियों को 8.49 करोड़ तीन महीने – जुलाई, अगस्त व सितंबर की पेंशन दी गई। प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 1500-1500 रुपये भेजे गए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पेंशन लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना।

सामाजिक पेंशन योजनाओं के वितरण कार्यक्रम में लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जुलाई, अगस्त, सितंबर माह की पेंशन एक साथ इन सभी लाभार्थियों के खाते में जा रही है। हमारी सरकार ने नर सेवा को नारायण सेवा के साथ जोड़ कर देखा है। यदि हम किसी निराश्रित या दिव्यांगजन का थोड़ा भी सहयोग करते हैं तो यह बहुत ही पवित्र कार्य है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ सभी नागरिकों तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि यह राशि इन सभी लाभार्थियों को उनके सामान्य भरण-पोषण के लिए दी जाती है। यह केंद्र व राज्य सरकार की योजना का एक भाग और शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का भी एक हिस्सा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए, जिनके कारण आज प्रत्येक लाभार्थी के खाते में सीधे धनराशि पहुंच रही है और बड़ी संख्या में लाभार्थी शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।”

See also  हिंदी गाने से मिलती है राधिका मदान को प्रेरणा

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई लाभार्थी शासन की योजनाओं से वंचित रह गया है तो उनको चिन्हित करते हुए उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

योगी ने कहा कि यह कार्य निरंतर चल रहा है, जिससे कोरोना काल में किसी भी व्यक्ति के सामने भोजन का संकट न आए। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए तत्काल राशन कार्ड बनाकर राशन उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। हम किसी प्रकार से यह न मानें कि पेंशन लाभार्थी के साथ कोई खड़ा नहीं है। समाज और सरकार को उनके साथ खड़ा होना होगा तथा प्रशासन को उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहना होगा। हमारा प्रयास होना चाहिए कि शासन से जुड़ी योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

तुर्की की कंपनी पर एक्शन, सरकार ने नहीं दी सुरक्षा मंजूरी, अब देश के सभी एयरपोर्ट से होगी छुट्टी!

नई दिल्ली: सिविल एविएशन को प्रभावित करने वाले एक बेहद महत्वपूर्ण निर्णय में...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सोनू निगम को हाई कोर्ट से मिली राहत, कन्नड़ भाषा को लेकर गहराया था विवाद, पुलिस को मिले निर्देश

बेंगलुरु: एक म्यूजिक इवेंट में कन्नड़ में गाने की रिक्वेस्ट पर सोनू निगम...

Breaking Newsव्यापार

जिस तुर्की ने पाकिस्तान को भेजी मदद, उसी की कंपनी भारतीय एयरपोर्ट्स पर संभाल रही सिक्योरिटी ऑपरेशन

नई दिल्ली: शिवसेना ने मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तुर्की की ग्राउंड-हैंडलिंग...

Breaking Newsखेल

रिटायरमेंट से ठीक पहले विराट कोहली के मन में क्या चल रहा था, रवि शास्त्री ने बताई इनसाइड स्टोरी

पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री ने सोमवार 12 मई को विराट कोहली की...