नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में दमदार जीत हासिल कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की जीत का गिफ्ट दिया। टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 151 रन से जीतकर इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त हासिल की। मैच के आखिरी दिन भारत ने मेजबान टीम को 272 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन वह 120 रन पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में शानदार शतक बनाने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 364 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 391 रन बनाकर 27 रन की मामूली बढ़त बनाई। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी के अर्धशतक के दम पर 298 रन बनाकर पाई घोषित की। इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में 120 रन पर आलआउट कर भारत ने 151 रन की शानदार जीत हासिल की।
लार्ड्स में मिली शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली से लेकर ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया के जीत की तस्वीर साझा की है। कप्तान ने तीन तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, क्या शानदार मैच रहा ये, हक एक खिलाड़ी आगे बढ़कर सामने आया।
रोहित शर्मा ने जीत के बाद दो तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, हर एक खिलाड़ी जीत के लिए बेकरार था, आप सभी इन तस्वीरों में इस चीज को देख सकते हैं।
केएल राहुल ने टीम के जीत के लम्हों को शेयर करते हुए चार तस्वीर लगाई। इसमें से एक पूरी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में जीत का जश्न मनाते हुए थी।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- लार्ड्स में मिली जीत पर बोले कप्तान कोहली-
- से बढ़िया और कोई तोहफा नहीं हो सकता था
- स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद इस जीत