Home अपराध   लिफ्ट देने के बहाने सवारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश |
अपराध

  लिफ्ट देने के बहाने सवारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश |

Share
Share

ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है कार में लिफ्ट देने के बहाने सवारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है वही इनका एक साथी भागने में कामयाब हुआ पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इमेज कार लूट के 17,000 रुपए नगदी समेत तो तमंचे चाकू और सामान बरामद किया है फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह शख्स कोई आम इंसान नहीं है यह पांचो शातिर लुटेरे हैं जो भोले भाले यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी प्राइवेट कार में बैठाकर रास्ते में ले जाकर उस से लूटपाट कर फेंक कर फरार हो जाते हैं ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया है वही इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है पुलिस भाग्य में बदमाश की तलाश में जुट गई है पकड़े गए बदमाशों ने पूर्व में नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से लिफ्ट देने के बहाने एक युवक को अपनी कार में बैठाकर ₹100000 और उसका सामान लूट कर फरार हो गए थे उसके बाद मिश्रा क्षेत्र से इन बदमाशों ने दूसरे युवक को अपना शिकार बनाया और गाड़ी में बैठाकर बंधक बना लिया लूटपाट करने के बाद रास्ते में फेंक कर फरार हो गए पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी जिस में देर रात बिसरख पुलिस ने गौर सिटी गोल चक्कर के पास कार सवार इन पांचों पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया फिलहाल पुलिस ने इन सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

See also  अतिक्रमण केवल ग़रीब ठेले-खोंचे वाले ही नहीं करते । ग्रेटर नोएडा की बड़ी-बड़ी शार्क मछलियां भी सड़कों और बाज़ारों की जगह खा जाने पर आमादा रहती हैं ।

Complete Whois Data

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...