Home Breaking News लुधियाना में डिलीवरी मैन से दिनदहाड़े मारपीट, मोबाइल छीना
Breaking Newsअपराधपंजाबराज्‍य

लुधियाना में डिलीवरी मैन से दिनदहाड़े मारपीट, मोबाइल छीना

Share
Share

लुधियाना। शेरपुर में पानी की टंकी के पास रसोई गैस डिलीवरी मैन से मोटरसाइकिल पर सवार दाे लाेगाें ने माेबाइल छीन लिया। बबलू झा काे मोटरसाइकिल सवाराें ने गिरा दिया जब तक वह उठता मोबाइल लेकर फरार हाे गए। हालांकि बबलू ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक लूटेरे मोटरसाइकिल भगाकर निकल गए। घटना की शिकायत थाना मोती नगर में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लाेगाें का कहना है कि इलाके में पुलिस का नाका होने के बावजूद लुटेरे दिनदहाड़े लोगों से लूटपाट करते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। बबलू झा ने बताया कि उसने नया अभी नया मोबाइल ही खरीदा था और किस्त भी नहीं दे पाया है।

लोगों ने कहा कि इलाकों में लगातार दिनदहाड़े वारदात हो रहा है और पुलिस में शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होती है। इस संबंध में थाना मोती नगर प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिली है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस इन वारदाताें काे राेकने में नाकाम साबित हाे रही है।

See also  सिंघु बार्डर पर हिंसा के बाद 44 लोग गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...