कानपुर के किदवई नगर थानाक्षेत्र स्थित जुही बस डिपो वर्कशॉप में बुधवार शाम रुपयों के लेन देन विवाद में दो कर्मचारी आपस मे भिड़ गए।बस डिपो में सहायक मैकेनिक पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार दुबे और वेल्डर राम प्रकाश में जमकर मारपीट हुई।जिसमे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपी रोडवेज इम्प्लाई यूनियन के शाखा प्रबंधक रामनाथ वर्मा ने बताया कि प्रमोद कुमार दुबे अनाधिकृत रूप से ब्याज में रुपये बांटने का काम करता हैं।रुपयों के लेन देन को लेकर दोनो में मारपीट हो गई।जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने दोनो कर्मचारियों को जिला अस्पताल भेज दिया।जहाँ वेल्डर रामप्रकाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक रामप्रकाश का तीन दिन बाद रिटायरमेंट था।वहीं पूरे मामले एसपी साउथ ने बताया तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।