ग्रेटर नोएडा। साइट-4 स्थित शोरूम में टाइल्स खरीदने आए बाप-बेटे का कारोबारी से विवाद हो गया। आरोप है कि कोरोना के चलते कारोबारी ने टाइल्स घर पहुंचाने से मना किया तो दोनों ने कारोबारी को बुरी तरह पीटा। पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। आरोपी खुद को कुख्यात सुंदर भाटी का करीबी बताकर अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले छानबीन शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में रहने वाले अरुण कसाना और अनूप कसाना का साइट-4 में टाइल्स का शोरूम है। अरुण कसाना ने बताया कि लॉकडाउन से पहले इमलिया गांव के रहने वाले धनेश और उसके बेटे कपिल ने एक लाख 13 हजार रुपये की टाइल्स खरीदी थी जिसमें से 27 पेटी शेष रह गई थी। पीड़ित ने बताया कि इस बीच लॉकडाउन शुरू हो गया और शोरूम बंद करना पड़ा।
आरोप है कि दोनों बाप-बेटे शुक्रवार की सुबह शोरूम पर पहुंचे और रुपये वापस करने की मांग करने लगे। अरुण कसाना ने बताया कि उन्होंने दोनों लोगों से कहा कि शोरूम खुल गया है, वह अपनी टाइल्स की 27 पेटी ले जा सकते हैं। आरोपियों ने टाइल्स घर पहुंचाने के लिए कहा लेकिन अरुण ने कोरोना की वजह से सामान घर पहुंचाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपी बाप-बेटे ने मिलकर अरुण के साथ मारपीट की। अरुण के मुंह और हाथ में चोट आई है। आरोप है कि दोनों ने खुद को सुंदर भाटी का बेहद करीबी बताते हुए अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
आरोपियों की तलाश शुरू
सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
शोरूम में घुसकर कारोबारी के साथ मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने शोरूम में जमकर उत्पात मचाया और हंगामा किया।
आरोपी ने फोन पर भी दी थी धमकी
कारोबारी अरुण कसाना का आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी कपिल ने फोन किया और शोरूम खोलकर 27 पेटी टाइल्स घर पहुंचाने के लिए कहा था। उन्होंने शोरूम खोलने से मना किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने एच्छर पुलिस चौकी में की गई। लेकिन पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जिसकी वजह से आरोपियों ने कारोबारी पर हमला किया।