Home Breaking News लोहियानगर रेलवे फाटक 47A के पास यथाशीघ्र अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करने की रखी मांगl
Breaking Newsबिहारराज्‍य

लोहियानगर रेलवे फाटक 47A के पास यथाशीघ्र अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करने की रखी मांगl

Share
Share

रिपोर्ट-जीवेश तरुण

बिहार । लोहिया नगर रेलवे फाटक अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने आज सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के माध्यम से लोहिया ने रेलवे फाटक 47a पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग रखीl मौके पर लोहिया नगर रेलवे फाटक अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा के समीर सिंह चौहान और प्रदीप क्षत्रिय ने कहा की जब संघर्ष मोर्चा के लंबे आंदोलन के आलोक में जिला प्रशासन के द्वारा रेलवे को अंडरपास के लिए चिट्ठी लिखी जा चुकी हैl तब अभी तक रेलवे फाटक के पास अंडरपास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ हैl नई रेलवे लाइन के बिछाने से रेलवे गुमटी के बंद करने की संभावना हैl आज से 2 साल पहले भी जब रेल प्रबंधन के द्वारा लोहिया नगर रेलवे फाटक को बंद करने का निश्चय किया गया थाl उस समय भी संगठन के कार्यकर्ताओं के आंदोलन की बदौलत फैसले को निरस्त करना पड़ा थाl इस बार भी अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा लगातार आंदोलन चला रहा है l कई बार प्रदर्शन किए गएl बेगूसराय जिला अधिकारी से भी गुहार लगाई गईl इसके बावजूद अभी तक रेलवे के इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया गया हैl लोहिया नगर रेलवे फाटक उत्तर बेगूसराय की लाइफ लाइन हैl प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं लोहिया नगर रेलवे फाटक के माध्यम से आते जाते हैंl जिनके लिए रेलवे ओवरब्रिज पार करना बहुत मुश्किल होगाl रिक्शा और ठेला के लिए भी रेलवे ओवरब्रिज की चढ़ाई आसान नहीं होगीl बूढ़े नागरिकों और अशक्त महिलाओं के लिए लोहिया नगर रेलवे गेट यातायात का सुगम माध्यम हैl सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी रात के समय रेलवे ओवरब्रिज की यात्रा बेहद खतरनाक हैl रात के समय कई अपराधिक घटनाएं भी रेलवे ओवरब्रिज पर हो चुकी हैंl लोहिया नगर रेलवे गेट को बंद करने का फैसला पूरी तरह से जनविरोधी और अव्यावहारिक हैl लोहिया नगर रेलवे गुमटी 47a पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो लोहिया नगर रेलवे फाटक अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा चरणबद्ध उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगाl कार्यक्रम का नेतृत्व ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने कियाl मौके पर जनक सिंह नंदन कुमार मुन्ना ठाकुर ओंकार रजक सागर राम नंदू ठाकुर मिथिलेश साहनी दीपक यादव आशुतोष कुमार अखिलेश कुमार वीरू कुमार मुरारी कुमार रंजीत कुमार अमन कुमार अभिजीत कुमार राजा कुमार दीपक राम मोहम्मद शब्बीर मोहम्मद जाबिर के साथ दर्जनों अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा के सदस्य उपस्थित थेl

See also  देश में 5 लाख 28 हज़ार के पार कोरोना वायरस के मरीज़
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...