Home Breaking News लड़की को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने वाली महिला व उसके 2 बेटों के खिलाफ FIR
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लड़की को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने वाली महिला व उसके 2 बेटों के खिलाफ FIR

Share
Share

बरेली। यूपी के बरेली जिले की रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती ने यहां दुल्हैड़ा निवासी एक महिला और दो युवकों पर कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोप है कि युवकों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसे बेसुध कर दिया तथा कथित रुप से सामूहिक दुष्कर्म किया।  जनपद के पल्लवपुरम थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने जिले के थाना कैंट निवासी 22 वर्षीय युवती द्वारा दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि पीड़ित युवती 15 जुलाई को वह मेरठ आई थी।

आरोप है कि यहां महिला मित्र के बेटे ने एक युवक के साथ मिलकर कोल्ड ड्रिंक में उसे नशीला पदार्थ दिया और रात में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया तथा इसकी वीडियो बना ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पल्लवपुरम पुलिस ने आरोपियों महिला मीनाक्षी, अनिकेत, अजय चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया।

स्थानीय मीडिया ने पीड़ित युवती के हवाले से बताया है कि आरोपी महिला मीनाक्षी चौहान खुद को एक संगठन की महिला मोर्चा की संगठन मंत्री बताती थी और लोगों का काम कराने के नाम पर कथित रूप से उनसे पैसा ठगती थी। थाना प्रभारी देवेश शर्मा के अनुसार पीड़ित महिला का मेडिकल करा दिया गया है तथा उसका बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस बीच पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लगता है और हर पहलू से जांच की जाएगी।

See also  ग्रामीण क्षेत्र को भी 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके, उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा देहात क्षेत्र में नए फीडरों का निर्माण किया जा रहा है
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...