Home Breaking News वर्चुअल प्रदर्शनी की हुआ डिजिटल आयोजन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

वर्चुअल प्रदर्शनी की हुआ डिजिटल आयोजन

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर आयोजित सेवा_सप्ताह के अन्तर्गत आज आईटी विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रदर्शनी का डिजिटल आयोजन किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रदर्शनी की गई जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि देश के मान ,सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाने का काम प्रधानमन्त्री मोदी ने किया है। देश को हमेशा आगे बढ़ाने का काम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया है। आम जनता में आज नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है। मोदी ने धारा 370 हटाई, राम मंदिर का निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक पर कानून बनाया जिससे कि उनका शोषण ना हो सके, 8 करोड़ गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के माध्यम से बाटे, प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया है, “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मूल मन्त्र के साथ माननीय मोदी ने काम किया है। भारत देश को गौरवशाली बनाना और भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।

जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल सिसोदिया ने कहा कि हमें मोदी के व्यक्तित्व से एवं कार्यशैली से एवं संगठन शैली से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है और हर रोज हम उनसे कुछ ना कुछ नया सीखते हैं। उनकी दृढ़ इच्छा और अपने देश के प्रति समर्पण भाव हमारे अंदर ऊर्जा का संचार करता है। मोदी के 70 वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह जो हमने बनाया इतने सफल कार्यक्रम के लिए सभी कार्यकर्ताओं व जिले के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के सभी बंधुओं का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

See also  यूपी कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच पीएम मोदी से मिले CM योगी, करीब डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग

इस प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संयोजक आईटी हर्ष चतुर्वेदी, प्रमोद अट्टा क्षेत्रीय मंत्री, विकास अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष हापुड़, केके शुक्ला, गजेंद्र शर्मा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भाजपा, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर अनिल सिसोदिया, रामकिशन लोधी आईटी संयोजक संजय माहेश्वरी जिला मीडिया प्रभारी राजीव लोधी, प्रयाग मोहन लोधी, अजय त्यागी, संजय गुर्जर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, आई टी के संयोजक, कार्यक्रम प्रमुख, मीडिया के सभी बंधु एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...