Home Breaking News वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दिनेश कार्तिक पहुंचे इंग्‍लैंड
Breaking Newsखेल

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दिनेश कार्तिक पहुंचे इंग्‍लैंड

Share
Share

नई दिल्ली। World Test Championship के फाइनल में भारत की तरफ से कौन कमेंट्री करने वाला है। इस बात की पुष्टि हो गई है। इतना ही नहीं, जो दो भारतीय दिग्गज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंट्री करने वाले हैं, वे इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, क्योंकि साउथैप्टन के एजेस बाउल में ये ऐतिहासिक मुकाबला होना है। इसी वजह से वे इंग्लैंड पहुंचे हैं।

दरअसल, भारत की तरफ से महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और दिनेश कार्तिक को आइसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कमेंट्री की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी वजह से गावस्कर और कार्तिक यूके पहुंचे हैं, जहां वे 14 दिन सख्त क्वारंटाइन में बिताने वाले हैं। इसके बाद वे ब्रॉडकास्टिंग की टीम में शामिल हो जाएंगे और मैच से कुछ दिन पहले से खिताबी मैच के बारे में दर्शकों को बताएंगे। गावस्कर को कमेंट्री का अच्छा खासा अनुभव है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दो न्यूट्रल कमेंटटर, दो भारतीय और एक न्यूजीलैंड के कमेंटेटर को अपने कमेंट्री पैनल में शामिल किया है। तटस्थ कमेंटेटरों में इंग्लैंड के नासिर हुसैन और माइकल अर्थटन हैं, जबकि भारतीय कमेंटेटरों में पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है। इसके अलावा कीवी टीम की ओर से साइमन डॉल को कमेंट्री पैनल में रखा है।

सुनील गावस्कर ने इस बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और लिखा है, “जब इसने इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था तो मैं भारतीय क्रिकेट टीम का सलाहकार था। अब ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमेंट्री डेब्यू करने जा रहा है तो भी मैं इसके साथ हूं। मुझे भरोसा है कि ये कमेंट्री बॉक्स में भी अच्छा करेगा। गुड लक! दिनेश कार्तिक।” वहीं, डीके ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, “आपके साथ रहकर खुशी होगी, आशीर्वाद के लिए धन्यवाद सर।”

See also  WTC के फाइनल में शुभमन गिल कैसे करेंगे बल्लेबाजी इस बात का किया उन्होंने खुलासा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...