Home Breaking News वह वाकिया, जब पहली बार एहसास हुआ ऐश्वर्या राय बच्चन को कि अब वह शादीशुदा हैं
Breaking Newsसिनेमा

वह वाकिया, जब पहली बार एहसास हुआ ऐश्वर्या राय बच्चन को कि अब वह शादीशुदा हैं

Share
Share

इसमें कोई शक नहीं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलिवुड के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी और वक्त के साथ इनका और भी खूबसूरत और मजबूत होता गया है।

अपनी शादी के बाद एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय मैरिड होने को लेकर कुछ बातें कही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, एक न्यूज़ पोर्टल से बातचीत में ऐश्वर्या ने एक किस्सा बताया, जब उन्होंने हनीमून के लिए बोरा-बोरा की फ्लाइट पकड़ी थी।

ऐश्वर्या ने बताया कि फ्लाइट पर चढ़ते ही क्रू ने उनका स्वागत करते हुए कहा, ‘वेलकम मिसेज बच्चन।’ ऐश्वर्या ने कहा, यह सुनते ही वह और अभिषेक एक-दूसरे की तरफ देखने लगे और वे जोर से हंसे। और तभी उन्हें लगा कि वह अब शादीशुदा हैं और मिसेज बच्चन बन चुकी हैं।

अपनी खूबसूरत पत्नी की तारीफ में अभिषेक बच्चन ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने ऐश्वर्या के बारे में तब सुना था जब वह ऐक्टर बने भी नहीं थे। अभिषेक के मुताबिक, ऐश्वर्या की प्रतिष्ठा किसी दीवा की तरह थी। सबको यह लगता था जैसे वह आसमान में उड़ती हैं।’ अभिषेक ने कहा कि जो भी उन्हें जानता है उन्हें यह पता है कि वह कितनी वास्तविक और विनम्र हैं।

वर्कफ्रेंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म जहां ‘बॉब बिस्वास’ है वहीं ऐश्वर्या के पास मणि रत्णम की अगली फिल्म है।

See also  Sunil Gavaskar ने Virat Kohli को दी डाली Sachin Tendulkar से मदद की सलाह, जानिए क्या है वजह?
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...