Home Breaking News विकास खंड जेवर में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

विकास खंड जेवर में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया

Share
Share

जेवर। विकास खंड जेवर में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक प्रमुख , क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जेवर विधायक ने भाग लिया।

जेवर ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार से मिलने वाली लाभकारी योजनाओं को किसानों, गरीबों और मजदूरों तक पहुंचाएं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मनोनीत सदस्यों को सहयोग करने की अपील की। वहीं, जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जेवर में एयरपोर्ट बनने से इलाके की सूरत बदल जाएगी। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता योगेन्द्र सिंह छौंकर ने मुख्य अतिथि हरीश ठाकुर और विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उधर, हरीश ठाकुर व विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी पहाड़िया , क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जेवर अशोक शर्मा, संजय रावत, मंजीत ठाकुर, कालू छौंकर, प्रमुख पति लायकराम पहाड़िया, राजकुमार शर्मा, ज्ञानी प्रधान, मोनू गर्ग समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भाजप नेता चन्द्रमणि भारद्वाज ने किया। वहीं, कार्यक्रम में महिला ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के स्थान पर उनके पति पहुंचे, जिनको सम्मानित किया गया।

See also  हेलीकॉप्टर हादसे में ताजनगरी के पृथ्वी सिंह भी हुए शहीद, परिवार ने खोया इकलौता बेटा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...