Home Breaking News विद्युत निगम की OTS योजना का 3600 लोगों ने उठाया लाभ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

विद्युत निगम की OTS योजना का 3600 लोगों ने उठाया लाभ

Share
Share

नोएडा। विद्युत निगम की शत-प्रतिशत तक सरचार्ज माफ योजना का अभी तक 3600 उपभोक्ता लाभ उठा चुके हैं। अन्य उपभोक्ताओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विद्युत निगम के डेढ़ लाख उपभोक्ता योजना का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विद्युत उपकेंद्रों पर शिविर लगाने भी शुरू कर दिए हैं। ताकि अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें।

विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि 21 अक्तूबर से उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शत-प्रतिशत तक सरचार्ज माफ की योजना शुरू की गई है। लाभार्थी 30 नवंबर तक योजना का लाभ उठा सकते हैं। पांच दिन में अभी तक 3600 उपभोक्ता ही योजना का लाभ उठा चुके हैं। सबसे ज्यादा गांव के उपभोक्ता ही बकायेदार हैं। गांव के उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेजकर योजना की जानकारी दी जा रही है।

इसके अलावा ग्राम प्रधानों को भी योजना की जानकारी दी जा रही है। ताकि ग्राम प्रधान ग्रामीणों को योजना की सूचना देकर ओटीएस का लाभ उठाने के लिए जागरूक कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि घरेलू छोटे उपभोक्ताओं के लिए छह आसान किश्तों में बिल जमा करने की सुविधा भी है। इसमें अगर उपभोक्ता छह महीने के अंदर एक मुश्त या किश्तों में बिल जमा कर देता है तो उसका शत-प्रतिशत सरचार्ज माफ होगा। इसमें पंजीकरण के छह महीने में बिल जमा होना अनिवार्य है। सीएससी सेंटरों पर भी उपभोक्ता योजना के तहत पंजीकरण कराके योजना का लाभ उठा सकते हैं।

See also  क्या जर्मनी में हुआ अनियंत्रित जलवायु परिवर्तन इस देश को पड़ सकता है भारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...