Home Breaking News विधानसभा के उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण कराने के लिए अफसरों की बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

विधानसभा के उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण कराने के लिए अफसरों की बैठक

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2020 को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने हेतु नामित किये गये नोडल अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यो के लिए नामित किये गये नोडल अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में 65-बुलन्दशहर विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन होना प्रस्तावित है। अतः निर्वाचन के कार्यो को समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में कार्मिकों की ड्यूटी लगाये जाने के लिए सही मोबाइल नम्बरों सहित सूची उपलब्ध करायी जाये जिससे ड्यूटी लगाये जाने एवं उनसे सम्पर्क करने में कोई परेशानी न हो। साथ ही निर्वाचन में ऐसे कार्मिकों की ड्यूटी नहीं लगायी जाये जो अपने दायित्व में लापरवाह रहे हों। उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मास्टर ट्रेनर को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिलाया जाये जिससे निर्वाचन के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। पोलिंग पार्टी रवानगी के संबंध में स्थल का चिन्हांकन करते हुए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही पोलिंग पार्टियों को लाने-ले जाने के लिए वाहनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्याे एवं विकास कार्यो से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र बुलन्दशहर में उप निर्वाचन के लिए आचार संहिता प्रभावी होने से पूर्व जो निर्माण कार्य कराये जाने हैं उनके टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करायें जाये। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर रूपरेखा बनाते हुए कार्यो को कराया जाये। साथ ही मनरेगा योजना के तालाब खुदाई सहित अन्य कार्यो को निर्वाचन क्षेत्र मंे प्राथमिकता पर करायें। विद्युत विभाग की ओर से खराब ट्रांसफार्मर को बदलने एवं विद्युत के जर्जर तारों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। पाईप पेयजल परियोजनायें जो विद्युत आपूर्ति के कारण रूकी है उन्हें सुचारू कराये जाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर परियोजनायें शुरू करायें। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन क्षेत्र में जहां पर कोटेदार के पद रिक्त हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन डीलर नामित किये जाये। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई, छिड़काव आदि कार्य कराये जाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये गये। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि में लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाये।

See also  घर में निकला खतरनाक दिखाई देने वाला अजगर, डरते-डरते लोगों ने ऐसे पकड़ा

बैठक में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र उपाध्याय सहित समस्त नोडल/सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...