मोहम्मद इरफान दिल्ली
नई दिल्ली: दिल्ली के कर्म पूरा में बने लेबर कार्ड ऑफिस में अचानक पहुंचे विधायक वह किसी को समझ मे नही आया फिर विधायक ने मजदूरों से पूछा तो पता चला कि मजदूरों को ऑनलाइन आवेदन करने के देने होते है 200 रुपए
जब विधायक ने मजदूरों को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेने पहुंचे ते उन कर्मचारियों ने विधायक को ही गोल मोल समझने लगे और कर्मचारियों ने कहा कि अभी हमारे पास ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए ऊपर से ऑडर नही दिया गया है जब हमारे पास ऊपर से ऑडर आएगा जब हम ऑनलाइन आवेदन पत्र चालू करेंगे,आप को बतला दे कि कोरोना काल के चलते दिल्ली सरकार द्वारा लेबर कार्ड बनाने का आदेश दिया गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लेबर तक के लोगो को सरकार की मदद पहुँच सके,लेकिन दिल्ली सरकार के अंदर आने वाले श्रम कल्याण विभाग के ही लेबर कार्ड बनाने के ऑनलाइन आवेदन नहीं कर रहे है जिस के कारण लोगो को बाहर बने ऑफिस में मजदूरों को देने पड़ते 200 से 1000 रुपए तक
कर्मचारियों की माने तो 100 से जियादा आवेदन के दकोमेन्ट जमा किया जाता हैं हम ने पहले ही लेबर डिपार्टमेंट को कम्पलेन कर रखी और यह काम लेबर डिपार्टमेंट के काम है
विधायक ने माना कि ऑफिसर की लापरवाही की वजह से लम्बी लाइन लगी हुई है और धांधली वजी चल रही है यहाँ पर ऑनलाइन आवेदन पत्र करने को बंद कर रखा है और ऑफ़सरो कि मिली भगत से लेबर कार्ड बनाने की बाहर गोरख धंधा चल रहा है हम इस पर जल्द करवाई की जाएगी