Home Breaking News विपक्षी पार्टियों पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जमकर निशाना साधा….
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

विपक्षी पार्टियों पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जमकर निशाना साधा….

Share
Share

कानपुर: कोविड़ काल के दौरान बंद पड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करने कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा,,,अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि चाहे अखिलेश यादव हो या राहुल गांधी या फिर मायावती,,चाहे भारत की सेना 1962 में चीन के साथ लड़ाई में गवा दिया था,,लेकिन भारत के वीर सैनिकों ने उन चोटियों पर फिर से तिरंगा लहरा दिया,,,फिर भी मोदी जी का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही है,

घाटमपुर तहसील में सड़कों का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने बताया कि भाजपा की कमलारानी वरुण के निधन होने के बाद दो मार्गो का नाम उनके नाम पर रक्खा जाएगा,,,यह उनको श्रधांजलि देने और उनके सम्मान के लिए कदम उठाया गया है,,,उन्होंने बताया कि 71 परियोजनाएं है जिनकी लंबाई 212 किलोमीटर है,,,इन परियोजनाओं पर 242 करोड़ की लागत आएगी,,,

सपा बसपा और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए केशव मौर्य ने कहा कि वो घर बैठे बैठे ट्वीट कर देते है,,,उनको लगता है कि वो ट्वीट करते रहेंगे और जनता उनके ट्वीट को पढ़कर उनका समर्थन करेगी,,,अखिलेश यादव राहुल व प्रियंका और मायावती को यह भ्रम है कि ट्विटर से राजनीति होती है लेकिन ऐसा नही है,,,जब कोरोना का संकट आया तब प्रधानमंत्री जी ने सेवा की दृष्टि से काम किया,,,रोज कमाने और खाने वाले लोगो के सामने जब संकट आया तब भाजपा के लोगो ने उनकी सेवा करी,,, लेकिन जो लोग टिपड़ीं करते है वो कही दिखाई नही पड़े,,,

परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर और घाटमपुर विधानसभा में एक मार्ग का लोकार्पण दिवंगत कमला रानी वरुण के नाम पर किया गया है,,,जो विपक्षी पार्टियां बेरोजगार है उनको अभी रोजगार नही मिलने वाला है,,,जनता भाजपा के कामो से खुश है और साथ मे है,,,विपक्ष रचनात्मक आलोचना निभाएगी तो हो सकता है कि जनता उनको महत्व दे लेकिन जिस तरह का आचरण वो करते है तो जनता समझदार है और आगे भी उनको पराजय का सामना करना पड़ेगा,,,।

See also  विदेश मंत्रालय रूस जैसे अन्य देशों से भारत में कोरोना वैक्सीन कराने में मदद करेगा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...