Home Breaking News विभिन्न सवालों ले एआईएसएफ का प्रजातंत्र स्मारक समीप एक दिवसीय संकेतिक भूख हड़ताल
Breaking Newsबिहारराज्‍य

विभिन्न सवालों ले एआईएसएफ का प्रजातंत्र स्मारक समीप एक दिवसीय संकेतिक भूख हड़ताल

Share
Share

रिपोर्टर- जीवेश तरुण

बिहार- बेगूसराय: कोरोना काल में जेईई, नेट, एनईईटी सहित विश्वविद्यालय कि सभी परीक्षाओं को स्थगित करो, 6 माह का स्कूल रूम रेंट बिजली बिल माफ करो, कमजोर संचालकों को सरकार आर्थिक मदद करें,
सभी बड़े निजी अस्पतालों को अधिग्रहण कर उसका राष्ट्रीयकरण करो तथा उस अस्पताल में काम करने वाले कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा दो, बड़े तबकों को शिक्षा से बेदखल करने वाली नई शिक्षा नीति 2020 वापस लो, मैट्रिक इंटर में नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने में मनमानी वसूली पर रोक लगाओ, राज्य सरकार के आदेश अनुसार सभी छात्राओं एवं एससी एसटी की छात्रों की पीजी तक की शिक्षा मुफ्त मुहैया कराओ, रेलवे सहित रोजगार परक संसाधनो के निजीकरण पर रोक लगाओ, प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शी बहाल करो उपर्युक्त सवाल पूरे देश के शिक्षा एवं छात्रों का भविष्य तय करता है और एआईएसएफ के छात्रों का मांग जायज है। उपर्युक्त बातें अपने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के द्वारा किए जा रहे जीडी कॉलेज प्रजातंत्र स्मारक के समीप एक दिवसीय भूख हड़ताल के दौरान छात्र नेताओं को लस्सी पिलाकर हड़ताल तोड़ने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहीं। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि उपर्युक्त मांगों से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को अपनी ओर से लिखूंगा।
ज्ञात हो कि अपने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 30 अगस्त 2020 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला के बैनर तले जीडी कॉलेज प्रजातंत्र स्मारक के समीप जिला मंत्री किशोर कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया। भूख हड़ताल के मौके पर सभा का भी आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सजग सिंह कर रहे थे। मौके पर हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना कॉल और लॉकडाउन अवधि में सरकार ने पूरे देश के अंदर जो स्थिति पैदा किया वह काफी दयनीय है। सरकार धड़ल्ले से शिक्षण संस्थानों को नामांकन एवं फॉर्म भरने के नाम पर छात्रों से लूट खसोट करने की छूट दे रखी है, उस लूट खसोट की वजह से छात्र आर्थिक बोझ से दबे हुए हैं, इसकी चिंता सरकार को नहीं है, इस सवाल पर हमारा संगठन आने वाले दिनों में आम छात्रों को गोल बंद करके बड़े आंदोलन की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के छात्र नौजवान मेहनतकश मजदूर आर्थिक तंगी झेल रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार लॉकडाउन की आड़ में पूरे देश को धीरे-धीरे निजी हाथों में बेचने की कोशिश कर रहा है। इसके खिलाफ देश के युवाओं छात्रों को एकत्रित होना पड़ेगा।
जिला मंत्री किशोर कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि एक तरफ लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं दूसरी तरफ सरकार को चुनाव की चिंता है और सत्ता पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे कर रहे हैं। साथ ही जेईई, नेट ,एनईईटी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को समय पर लेने की घोषणा करके गरीबों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश कर ही रही है। साथ ही भारी संख्या में भीड़ एकत्रित कर कोरोनावायरस खतरा भी उत्पन्न कर रही है। जिसका हमारा संगठन पुरजोर विरोध करता है और सरकार से साफ तौर पर मांग करता है कि कोरोना की स्थिति ठीक होने तक परीक्षा रोका जाए। सभा में अमन कुमार शर्मा ने कविता पाठ किया
भूख हड़ताल के मौके पर बेगूसराय नगर ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, सचिव विवेक कुमार, जीडी कॉलेज छात्र संघ प्रतिनिधि अनंत कुमार, एसबीएसएस कॉलेज के छात्र संघ प्रतिनिधि बसंत कुमार, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार ,सुमित कुमार ,विकास कुमार ,ललन कुमार ,कृष्णा कुमार ,अमोल कुमार , कुंदन कुमार ,अनंत कुमार सुभाष कुमार , आशुतोष कुमार सहित दर्जनों छात्र नेता उपस्थित थे।

See also  Aaj Ka Panchang, 23 August 2024 : आज पंचक समाप्त, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...