Home Breaking News विराट कोहली जैसे गुण है बेन स्टोक्स में और इसी वजह से साबित होंगे बेस्ट कप्तान- नासिर हुसैन
Breaking Newsखेल

विराट कोहली जैसे गुण है बेन स्टोक्स में और इसी वजह से साबित होंगे बेस्ट कप्तान- नासिर हुसैन

Share
Share

मुंबई। बेन स्टोक्स पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जुलाई से शुरू हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। स्टोक्स को जो रूट की जगह कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। जाहिर है स्टोक्स के लिए ये नया अनुभव होगा और वो खुद को साबित भी करना चाहेंगे। अब स्टोक्स की कप्तानी या कहें की उनकी नेतृत्वक्षमता की तुलना पूर्व इंग्लिश कप्तान नारिस हुसैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ की है।

नाकिर ने स्टोक्स के बारे में बात करते हुए कहा कि वो साउथैंपटन में जब इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान संभालेंगे तो एक शानदार कप्तान साबित होंगे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा कि बेन स्टोक्स जो करते हैं वो थोड़ा विराट कोहली की तरह है। वो जो भी काम करते हैं उसमें अपना सौ फीसदी देते हैं। इस वजह से मुझे लगता है कि वो एक शानदार कप्तान साबित होंगे, हालांकि वो सिर्फ कार्यवाहक कप्तान हैं और सिर्फ एक ही टेस्ट में कप्तानी करेंगे।

उन्होंने बताया कि जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए टीम से बाहर हैं, लेकिन उनकी जगह बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया जाता एक शानदार फैसला है और एक कप्तान (कार्यवाहक) के रूप में मैं उनका समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि वो जो रूट के प्रति वफादार भी हैं। इंग्लैेंड के लिए 96 टेस्ट मैच खेलने वाले नासिर हुसैन ने कहा कि वो बेन स्टोक्स को पूर्ण रूप के कप्तान बनाने के पक्षधर नहीं हैं।

See also  सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट में ढहाए जाएंगे 40 फ्लोर के दो टावर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया खरीदारों को पैसा लौटाने का आदेश

नासिर ने कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी दीर्घकालिक चीज है और स्टोक्स पर एक ऑलराउंडर के तौर पर काफी जिम्मेदारियां हैं। वो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और शायद आइपीएल भी खेला जाएगा। ऐसे में उनपर काफी ज्यादा जिम्मेदारी हो जाएगी। हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि बेन स्टोक्स को कमतर नहीं आंका जाए क्योंकि वो अपनी हर जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो एक शानदार कप्तान बन सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें भविष्य में ये जिम्मेदारी दी जाती है तो उन पर काम का बोझ बढ़ेगा जो चिंता का विषय है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...