Home Breaking News विश्व का पहला रिवर क्रॉस राजमार्ग व रेलवे पुल चीन में स्थापित
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

विश्व का पहला रिवर क्रॉस राजमार्ग व रेलवे पुल चीन में स्थापित

Share
Share

बीजिंग। चीन द्वारा स्वनिर्मित विश्व में पहला हजारों मीटर स्तरीय रिवर क्रॉस राजमार्ग व रेलवे पुल स्थापित किया गया। इस पुल की डिजाइन व निर्माण में विश्व की सबसे उन्नत तकनीक का प्रयोग किया गया, जो चीन यहां तक कि विश्व के रेलवे पुल के इतिहास में मील का पत्थर जैसा है। इसी दिन शांगहाई-च्यांगसू-नानथोंग रेलवे का संचालन भी शुरू हुआ। जिससे रेलवे की रिवर क्रॉस परिवहन क्षमता को बड़ी हद तक उन्नत किया गया है। साथ ही शांगहाई, नानथोंग व उत्तर च्यांगसू के बीच यातायात का समय भी कम हो गया, जो यांग्त्जी नदी डेल्टा के एकीकृत विकास के लिये लाभदायक होगा।

च्यांगसू प्रांत की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के सचिव लो छिनचेन ने इस रिवर क्रॉस राजमार्ग व रेलवे पुल का प्रयोग शुरू करने की घोषणा की। पुल के सभी निर्माता बहुत गौरव व उत्साह महसूस करते हैं। यह पुल चित्रकारी से वास्तविकता बन गया। इसके पीछे बहुत लोगों की कोशिश व मेहनत छिपी हुई है।

गौरतलब है कि यांग्त्जी नदी के स्वर्ण जलमार्ग में 1 लाख टन वाले जहाजों के संचालन की मांग को पूरा करने के लिये रिवर क्रॉस पुल की लंबाई को कम से कम 900 मीटर तक पहुंचना है।

See also  अरियलूर में पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, नौ की मौत, पांच घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...