नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक की धर्मपत्नी वाणी अवस्थी अध्यक्ष वामा सारथी पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन) के आदेश के अनुपालन में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरिक हाॅल में वामा सारथी के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की धर्मपत्नी प्रार्थना सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित योग्य चिकित्सक डाॅ0 राजीव अग्रवाल (न्यूरो सर्जन) व डाॅ0 मंजू गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा पुलिस परिवार के सदस्यों व पुलिसकर्मियों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के दुष्परिणाम और बचाव से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक राजेंद्र शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहें।