Home Breaking News वृक्षारोपण अभियान_2021, पर्यावरण बचाओ संदेश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

वृक्षारोपण अभियान_2021, पर्यावरण बचाओ संदेश

Share
Share

सुशील त्यागी

ग्रेटर नोएडा। आज सेक्टर डेल्टा टू के एल ब्लॉक में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया वृक्षारोपण महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि पर्यावरण बचाओ संदेश के तहत आज सेक्टर के एल ब्लॉक पार्क में आम ,अमरूद, जामुन ,आंवला, पिलखन के फल और छायादार पौधे लगाए गए उक्त कार्यक्रम में सेक्टर के सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर वृक्षारोपण किया गया।पर्यावरण संरक्षण के उपलक्ष्य में आयोजित इस वृक्षारोपण रूपी शुभ हवन में सेक्टर के ज़िम्मेदार लोगों द्वारा आहुति डालने का कार्य किया गया। महा सचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर में हर रविवार को सेक्टर के हर ब्लॉक पार्क में पौधा रोपण कर पर्यावरण बचाओ हरियाली बचाओ का संदेश दिया जाएगा ! आज वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने लगाए गए पोधो को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान आर डब्लू ए संरक्षक सतपाल नागर जी, जिले सिंह भाटी जी ,भीम सिंह सिसोदिया, चौधरी गजराज भाटी, प्रमोद भाटी, एडवोकेट दलवीर डेढ़ा, एडवोकेट अनिल भाटी, निरंजन प्रधान, रिंकू भाटी, एडवोकेट विशाल नागर,महेंद्र उपाध्याय ,राजेश जी ,जयवीर भाटी, चंद्र प्रकाश यादव,बॉबी भाटी, एसके वर्मा जी ,रविंद्र भाटी पल्ला, मुकेश सोलंकी, प्रेम राज तौगडं ,अगम सिंह ,अनिल सिंह, सु्विर सिंह ,राज ठाकुर बीपी नागर ….सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

See also  चौकी के बराबर में लूट के बाद व्यापारी को गोली मारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...