Home Breaking News वैष्णो देवी में दादरी के चालक की भी मौत, तीन बच्चे के सिर से उठा बाप का साया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

वैष्णो देवी में दादरी के चालक की भी मौत, तीन बच्चे के सिर से उठा बाप का साया

Share
Share

नोएडा/दादरी। दादरी नगर निवासी टैक्सी चालक की वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार सुबह मची भगदड़ में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मोनू के घर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक की पहचान कर चार आइडी स्वजन को दिखाए। मोनू की मौत से उनके तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। स्वजन शव आने का इंतजार कर रहे है।

मोनू शर्मा हाल निवासी न्यादरगंज दादरी मूल निवासी भोले की झाल, मेरठ पिछले बीस साल से परिवार के साथ दादरी में रह रहे थे। वह टैक्सी चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। परिवार में तीन बच्चे व पत्नी श्वेता है। बीते तीस दिसंबर को वह अपनी कार लेकर नोएडा गए थे।

वहां से मिलने वालों के परिवार को उनकी कार से वैष्णो देवी लेकर गए थे। कटरा में उस परिवार को उनकी रिश्तेदारी में छोड़कर अकेले दर्शन करने के लिए वैष्णो देवी चले गए शनिवार सुबह मंदिर के पास हुई भगदड़ में कुचलने से उसकी मौत हो गई।

स्वजन ने बताया कि शनिवार सुबह ढाई बजे के करीब पत्नी श्वेता से फोन पर मोनू की बात हुई थी। मोनू ने बताया था कि वह माता के भवन से दो किलोमीटर की दूरी पर है। सुबह होते ही ही पहुंच जाएंगे। उसके बाद दुखद घटना घट गई।

See also  दो साल बाद दुनिया के लिए अपने दरवाजे खोलेगा ऑस्ट्रेलिया, वैक्सीनेटेड लोग कर सकेंगे यात्रा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...