नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर में सोमवार को कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल सिसोदिया ने बुलंदशहर विधानसभा के अनेक स्थानों पर संपर्क बैठक एवं चौपाल बैठक की। संपर्क बैठकों के अंतर्गत वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश कुमार धन्नू के आवास पर व्यापारीयों से मिले। मंत्री ने व्यापारियों को भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां बताई।
मोदी ने हमेशा देश को प्रथम रखा है देश के लिए हर संभव कार्य किए हैं। संपर्क में लोगों का उत्साह देखने को मिला। कालाआम के मंडल अध्यक्ष गौरव मित्तल के आवास पर एक चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख रूप से राजपूत सभा के अध्यक्ष ठाकुर सूर्य प्रकाश सिंह ने भाजपा के पक्ष में वोट करने की जनता से अपील की। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा किसानों की हितेषी रही है किसानों की आय दोगुनी करने का कार्य भाजपा ने ही किया है।
जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल सिसोदिया ने कहा कि जनता का उत्साह और समर्थन जो हमें संपर्क करने में मिल रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि हमारा जीत का मार्जिन पिछले विधानसभा के चुनाव से भी ज्यादा का होगा। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा “सेवा ही संगठन” के मूल मंत्र पर काम करती है “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मूल मंत्र पर काम करती है। भाजपा भेदभाव की राजनीति नहीं करती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजेंद्र प्रताप सोलंकी, जिला महामंत्री संजय गुर्जर, दिनेश कुमार धन्नू , जिला मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी शिवनारायण बंसल ,इंद्रमोहन लोधी, विजेंद्र गुप्ता, सुरेश चंद शर्मा, वीरपाल सिंह, उमेश चंद शर्मा,टीटू सभासद, नवीन कुमार शर्मा ,रमेश अरोरा , टीकाराम सिंगल , ठाकुर कर्मवीर सिंह, सौरभ गोयल, अमित सिंघल, तुषार गुप्ता सभासद, दीपू गर्ग, राजकुमार बाल्मीकि सभासद, तुषार गोविल, नीरज अरोरा ,नीरज अग्रवाल आदि नगर के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।