Home Breaking News शराब की भट्ठी पर छापेमारी, पिता-पुत्र गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

शराब की भट्ठी पर छापेमारी, पिता-पुत्र गिरफ्तार

Share
Share

रिपोर्ट:- विशेष कश्यप शामली

कैराना। मुखबिर की सूचनाा पर पुलिस ने शराब की भट्ठी पर छापेमारी करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके पर शराब की भट्ठी व 350 लीटर लहन नष्ट करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब तथा उपकरण भी बरामद किए हैं।

एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार शराब तस्करी पर अंकुश लगाने एवं तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा है, जिसके तहत सोमवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने एसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। जब पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गांव बरनावी के जंगल में वन विभाग की भूमि पर शराब की भट्ठी संचालित की जा रही है, जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित अमल करते हुए मौके पर जाकर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से फरार होने का प्रयास कर रहे पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। मौके से पुलिस ने 160 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद करते हुए भट्ठी तथा 350 लीटर लहन नष्ट कर दिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मणिराम पुत्र घिस्सू व कलम पुत्र मणिराम निवासीगण गांव बरनावी बताए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया है।

 

See also  डीजीपी मुकुल गोयल का सभी थानों के लिए नया आदेश, जानिए का कहा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...