Home Breaking News शहरों से ज्यादा गांव में हैं कोरोना पॉजिटव, जाने कहां कितने लोग हैं संक्रमित
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

शहरों से ज्यादा गांव में हैं कोरोना पॉजिटव, जाने कहां कितने लोग हैं संक्रमित

Share
Share

देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से राज्य के ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं हैं। इंटरनेट मीडिया में चल रही चर्चा पर गौर करें तो गांवों में अब तक 15 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इनमें से करीब 14 हजार होम आइसोलेशन में है। उधर, सचिव पंचायती राज एचसी सेमवाल ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी ली जा रही है। एक-दो दिन में सही आंकड़ा उपलब्ध हो जाएगा।

सचिव सेमवाल ने बताया कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में कोविड नियंत्रण समितियां गठित की जा चुकी हैं, जो गांवों में रह रहे व्यक्तियों के साथ ही प्रवासियों की निरंतर निगरानी में जुटी है। साथ ही होम आइसोलेशन व क्वारंटाइन केंद्रों में रहकर उपचार ले रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की भी निगरानी की जा रही है। यदि किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उसे ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के माध्यम से नजदीकी अस्पतालों अथवा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है।

See also  20 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...