Home Breaking News शहर में अलग अलग जगहों पर दो लोगों ने फंदा लगाकर जान दी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शहर में अलग अलग जगहों पर दो लोगों ने फंदा लगाकर जान दी

Share
Share

नोएडा। शहर में दो लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतकों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्राथमिक जांच में खुदकुशी का कारण बेरोजगारी सामने आया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

बरेली निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र गिरी सेक्टर-20 एफ ब्लॉक में किराए पर रहते थे। उन्होंने बुधवार रात को अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता शंभू गिरी ने पुलिस को बताया है कि लॉकडाउन के दौरान सुरेंद्र की नौकरी चली गई थी। वह करीब डेढ़ वर्ष से बेरोजगार था। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

इसी तरह छलेरा गांव में 22 वर्षीय अमित शाह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे नजदीक के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसके पास भी कोई रोजगार नहीं था। इसी वजह से अमित काफी समय से परेशान था। वहीं, थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में रहने वाले पवन कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

See also  पीएम किसान: 4000 रुपये पाना है तो 30 सितंबर तक कर लें यह काम
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...