Home Breaking News शादीशुदा युवक ने प्रेमिका से की बात तो भाई ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

शादीशुदा युवक ने प्रेमिका से की बात तो भाई ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

Share
Share

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में शनिवार रात एक शादीशुदा शख्स को प्रेमिका के घर के पास खड़े होकर उससे बातें करना महंगा पड़ गया। प्रेमिका की बहन ने दोनों को बातें करते हुए देख लिया और चिल्ला-चिल्लाकर अपने भाई को बुला लिया। बहन व मां ने युवक से कहा कि आज अपनी बहन के प्रेमी का खेल खत्म कर दें, इसके बाद युवक ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित साथियों के साथ भाग गया। गंभीर हालत में परिवार ने सलमान को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर हत्या के लिए उकसाने वाली महिला व उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान नजमा व उसकी बेटी फरीना के रूप में हुई है। नजमा का बेटा फरदीन उर्फ अद्दू व उसके दो दोस्त समीर व शजर फरार है।

पुलिस के अनुसार सलमान अपने परिवार के साथ 20-ब्लाक, त्रिलोकपुरी में रहते थे। वह पुताई का काम करते थे। परिवार में पिता शरीफ अहमद, मां मकसूमा, पत्नी अफसाना, तीन वर्षीय बेटी व एक वर्षीय बेटे के अलावा दो भाई हैं। सलमान की मां ने पुलिस को बताया कि शादी होने से पहले सलमान पड़ोस में रहने वाली हीना नाम की लड़की से बातें करता था, दोनों परिवारों को यह रिश्ता पसंद नहीं था। सोमवार रात दस बजे हीना ने फोन करके सलमान को अपने घर के पास बुलाया, सलमान वहां पहुंचा और दोनों बातें करने लगे।

हीना की बहन फरीना ने दोनों को बातें करते हुए देख लिया और चिल्लाना शुरू कर दिया, उसकी आवाज सुनकर उसका भाई फरदीन अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए वह सलमान को पीटने लगे। इतने में हीना की मां नजमा भी घर से बाहर आ गई, उसने और उसकी बेटी ने फरदीन से कहा कि आज सलमान को खत्म कर दे। फरदीन ने चाकू निकाला और सलमान पर कई वार कर दिए। गली में शोर शराबा सुनकर सलमान की मां भी बाहर आ गई, उसने बेटे को खून से लथपथ देखा तो शोर मचा दिया। इसके बाद फरदीन अपने साथियों के साथ फरार हो गया।

See also  रूस पर लगा यूक्रेन के ऊर्जा परमाणु संयंत्र प्रमुख के अपहरण का आरोप, पुतिन ने दिया ये जवाब

परिवार ने बताया कि सलमान की पत्नी कुछ दिनों पहले दोनों बच्चों के साथ मेरठ अपने मायके गई हुई थी। मंगलवार को सलमान को उन्हें लेने जाना था, सोमवार को उन्होंने मेरठ जाने की तैयार कर ली थी। उससे पहले ही उनकी हत्या कर दी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...