नई दिल्ली पहले खुद को कुंवारा बताया और फिर शादी का झांसा देकर सालों तक शारीरिक संबंध बनाए। इसी दैरान महिला गर्भवती हुई और उसने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म लेते ही आरोपी महिला को बेसहारा छोड़कर फरार हो गया। इसी दैरान युवती को एक और झटका उस वक्त लगा जब उसे पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
पूरा मामला साउथ दिल्ली के वसंत कुंज (नॉर्थ) थाना इलाके का है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपी युवक (बृजेश) ने उससे दोस्ती की, फिर उससे प्यार का झूठा नाटक कर शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए। दोनों के शारीरिक संबंध अक्टूबर 2009 से सितंबर 2016 तक रहे।
इस बीच फरवरी 2016 में महिला ने बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी के शादीशुदा होने की हकीकत सामने आई। अस्पताल से आरोपी बच्ची को लेकर भाग गया।
पीड़ित महिला का आरोप है कि धोखेबाज प्रेमी ने उसकी नवजात बेटी से भी उसे दूर कर दिया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि युवती को प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई थी इसी दैरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई।