बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग 26 अक्टूबर, 2020 को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी।

नेहा और रोहनप्रीत की शादी और हनीमून के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।

वहीं अब शादी के बाद नेहा कक्कड़ शादी के बाद पहली बार अपने पति रोहनप्रीत और ससुराल वालों के साथ अपनी पहली लोहड़ी सेलिब्रेट कर रही हैंं। इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं हैं।

नेहा कक्कड़ फोटो में ग्रीन कलर के टॉप और पिंक कलर के स्कर्ट में नजर आ रही हैं। वहीं रोहनप्रीत सिंह ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

नेहा कक्कड़ ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज है नेहूप्रीत की पहली लोहड़ी, हैप्पी लोहड़ी हसबैंड।’