ग्रेटर नोएडा। शाहजहांपुर अदालत परिसर में भूपेंदर सिंह एडवोकेट की हत्या के विरोध में बुधवार को जिला न्यायालय के वकील हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं ने अदालत परिसर में वकीलों पर हो रहे हमले का विरोध किया। इस संबंध में जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट ने बताया कि बुधवार को वकीलों ने हड़ताल कर शाहजहांपुर की कोर्ट में हुई भूपेंद्र सिंह एडवोकेट की हत्या को लेकर दुख व्यक्त किया। इस दौरान अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। भूपेंद्र सिंह एडवोकेट के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। कोर्ट में पूर्व में हुई वकीलों की हत्या के मामलों में उनके आश्रितों को भी इसी प्रकार की सहायता दी जाए। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि कोर्ट परिसर में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग असलाह लेकर अंदर घुस आते हैं। ऐसे लोगों की जांच कर उनके खिलाफ कारवाई की जाए। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव ऋषि टाईगर एडवोकेट, प्रवेश भाटी, राजेंद्र सिंह बसोया, मनोज शर्मा, संदीप भाटी आदि अधिवक्ता मौजूद थे।