Home Breaking News शाहिद कपूर की इस आदत से परेशान हुईं मीरा राजपूत, तस्वीर पोस्ट कर पूछा- ‘क्या सभी ऐसे होते हैं?’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

शाहिद कपूर की इस आदत से परेशान हुईं मीरा राजपूत, तस्वीर पोस्ट कर पूछा- ‘क्या सभी ऐसे होते हैं?’

Share
Share

नई दिल्ली। एक्टर शाहिद कपूर फिल्म इंडस्ट्री के हिट स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। वह न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी फैमिली लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। वहीं शाहिद की तरह ही उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी काफी चर्चा में रहती हैं। मीरा की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। मीरा और शाहिद की जोड़ी इंडस्ट्री की क्यूट कपल की लिस्ट में देखी जाती हैं। वहीं मीरा सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच साझा रकती हैं। वहीं कई बार वह अपनी पर्सनल बातें भी फैंस से शेयर करने में पीछे नहीं हटतीं। इसी बीच एक मीरा का पोस्ट फिर सुर्खियों में बना हुआ है।

दरअसल, मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने फैंस से एक बड़ा सवाल पूछा है। फोटो में आप देख सकते हैं कि जमीन पर शाहिद के जूते और मोजे बिखरे पड़े हैं जिससे वह काफी परेशान हैं। मीरा ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या सभी आदमी ऐसे ही होते हैं?’ इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे शाहिद वर्कआउट के बाद इस तरह जूते-मोजे घर पर फैलाकर रखते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने बेटी मीशा के हाथ से लिखे गए इमोशनल खत की तस्वीर शेयर की  थी। इस तस्वीर में मीशा के नन्हें हाथ भी नजर आ रहे थे। वो पेंसिल से लेटर पर कुछ हार्ट जैसा शेप भी बनाती नजर आ रही थी। वहीं मीशा ने इस लेटर में लिखा था है, ‘डियर दादी, मैं आपको मिस कर रही हूं। जब आप फ्री होना तो कॉल करना,  लव मीशा।’ मीरा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्यार भरे खत।’ मीरा राजपूत के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद किया गया था।

See also  ना अंकिता लोखंडे, ना रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत को इनसे हुआ था 'सच्‍चा प्‍यार'
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...