Home Breaking News शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा पर ठगी का आरोप, लखनऊ पुलिस मुंबई में करेगी पूछताछ
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा पर ठगी का आरोप, लखनऊ पुलिस मुंबई में करेगी पूछताछ

Share
Share

लखनऊ। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर करोड़ों की ठगी के मामले में शिकंजा कसता जा रहा है। पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्मों के निर्माण तथा प्रोत्साहन के मामले में जेल में बंद हैं, जबकि शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा के खिलाफ लखनऊ में करोड़ों की ठगी के मामले में केस दर्ज किया गया है। लखनऊ से पुलिस की टीम मुंबई रवाना हो रही है, जहां पर शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा से पूछताछ करेगी।

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा पर ठगी का आरोप लगाकर लखनऊ के व्यवसायी ने केस दर्ज कराया है। लखनऊ के हजरतगंज तथा गोमतीनगर के विभूति खंड थाने में केस दर्ज है। इसी क्रम में लखनऊ की पुलिस टीम सोमवार को मुंबई रवाना हो गई है। लखनऊ पुलिस की टीम इस करोड़ों की ठगी के मामले में शिल्पा शेट्टी और उनका मां से पूछताछ करने के बाद केस में आगे की कार्रवाई करेगी। शिल्पा शेट्टी फिल्मों तथा एड फिल्मों में अभिनय करने साथ कई व्यापार भी करती है। शिल्पा शेट्टी आयोसिस वेलनेस सेंटर नाम से एक फिटनेस चेन भी चलाती हैं। इस कंपनी की चेयरमैन शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा डायरेक्टर हैं।

देश भर में लोगों से वेलनेस सेंटर की शाखा खोलने के नाम पर शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा फिक्स डिपॉजिट करा रही है। इसी क्रम में लखनऊ के भी दो लोगों से कई करोड़ रुपया लिया गया है। लखनऊ पुलिस ने दोनों ही मामलों में जांच तेज कर दी है। लखनऊ पुलिस की टीम मंगलवार शाम को मुंबई पहुंचेगी। पुलिस की टीमें शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा से पूछताछ करेंगी। अगर इस मामले में दोनों की भूमिका पाई जाती है तो गिरफ्तारी भी संभव है।

लखनऊ के दो व्यवसायिों से वेलनेस सेंटर की शाखा खोलने के नाम पर फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां ने करोड़ों रुपए लिए। इसके एवज में जो वादा किया गया था उसे पूरा नहीं किया गया। विभूतिखंड थाने में ओमेक्स हाइट्स निवासी ज्योत्सना चौहान और हजरतगंज थाने में रोहित वीर सिंह ने ठगी के नाम पर मुकदमा दर्ज कराया था। शिल्पा शेट्टी और उनकी मां से पूछताछ के लिए हजरतगंज पुलिस और विभूतिखंड पुलिस ने नोटिस भेजा था।

See also  बेफिक्र अंदाज में फिर अजय देवगन की बेटी नीसा ने की अक्षय कुमार के बेटे संग पार्टी, साथ में दिखे ये दोनों भी

डीसीपी (ईस्ट) संजीव सुमन ने बताया कि विवेचक बीबीडी चौकी प्रभारी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा से पूछताछ करने के लिए सोमवार को मुंबई रवाना होंगे। वह इस मामले में सभी बिंदुओं की पड़ताल करेंगे। संजीव सुमन ने बताया कि मामला हाई-प्रोफाइल होने के नाते पुलिस सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

 

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...