Home Breaking News शीतलकुची में CISF जवानों से हथियार छीनने की कोशिश, फायरिंग में 5 लोगों की मौत
Breaking Newsअपराधपश्चिम बंगालराज्‍य

शीतलकुची में CISF जवानों से हथियार छीनने की कोशिश, फायरिंग में 5 लोगों की मौत

Share
Share

कोलकाता । बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर हिंसा की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को कूचबिहार जिले के सीताकुल्ची विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माथाभांगा ब्लॉक में उपद्रवियों के एक समूह को काबू में लाने के लिए केंद्रीय बलों द्वारा गोलीबारी किए जाने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। इसी निर्वाचन क्षेत्र में हुई एक दूसरी घटना में पहली बार मतदान कर रहे एक मतदाता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी के साथ कुल मौतों की संख्या पांच दर्ज हुई है।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे के पास पहुंची प्रारंभिक रिपोर्ट में सुझाया गया है कि केंद्रीय बलों को आत्मरक्षा के लिए गोलियां चलानी पड़ीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सीताकुल्ची के जोर पाटकी गांव के आमतली में 126 नंबर के मतदान केंद्र में सुबह से तनाव का माहौल था क्योंकि यहां मतदान केंद्र के सामने 400 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हुई थी। केंद्रीय बलों ने जब भीड़ को वहां से हटाने की कोशिश की, तो और भी लोगों ने भीड़ लगाना शुरू कर दिया था। भीड़ ने सुरक्षा बलों से बंदूके छीनने की कोशिश भी की। इस स्थिति के चलते बलों को गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

चुनाव आयोग ने सीईओ अरीज आफताब से एक विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है। पश्चिम बंगाल के उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने सीईओ से घटना के वीडियो फुटेज सहित एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है। जैन ने यह भी जानना चाहा कि आखिर किन कारणों से बल द्वारा लोगों पर गोलियां चलाई गईं। आयोग ने घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

See also  अब फरवरी के बजाय 25 अप्रैल को होगा काराबाओ कप का फाइनल

कूचबिहार में ही हुई एक दूसरी घटना में पहली बार मतदान करने गए 18 वर्षीय आनंद बर्मन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वोट देकर मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद कुछ अज्ञात हमलावरों के द्वारा आनंद को गोली मार दी गई। सीताकुल्ची के ही एक स्वास्थ्य केंद्र में आनंद को ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना में आनंद की मां भी चोटिल हुई हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...