Home Breaking News शेयर किया ‘बाजीगर’ का किस्सा, Indian Idol 12 के मंच पर शिल्पा शेट्टी ने की शाहरुख खान की तारीफ
Breaking Newsमनोरंजन

शेयर किया ‘बाजीगर’ का किस्सा, Indian Idol 12 के मंच पर शिल्पा शेट्टी ने की शाहरुख खान की तारीफ

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड की हिट एंड फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज भले ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है। लेकिन वह छोटे पर्दे पर खूब एक्टिव हैं। शिल्मा सोशल मीडिया पर भी जबदस्त एक्टिव रहती हैं। वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और फनी वीडियो के साथ-साथ वर्कआउट वीडियो भी फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। वहीं शिल्पा का सुपरहिट डांस शो यानी ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ जल्द ही शुरू होने वाला है। वहीं इन दिनों इस शो की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी है। इसी सिलसिले में ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के तीनों जज सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के मंच पर पहुंचे। जहां पर शिल्पा ने मस्ती मजाक के साथ ही कई दिलचस्प किस्से भी शेयर किए।

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के मंच पर ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के तीनों जजेस यानी शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु पहुंचे। इस दौरान सभी ने खूब मस्ती मजाक किया और कंटेस्टेंट्स ने भी समां बांध दिया। शो में शिल्पा शेट्टी ने अपनी यादगार और डेब्यू फिल्म ‘बाजीगर’ से जुड़ी अपनी यादें भी साझा किए। साथ ही शिल्पा ने फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान की भी जमकर तारीफ की। शिल्पा शेट्टी ने कहा, ‘मेरी पहली फिल्म ‘बाजीगर’ थी ऐसे में शाहरुख खान ने शूटिंग में मेरी बहुत मदद की थी। वहीं मेरा लिप सिंग भी शाहरुख की वजह से ही परफेक्ट हो पाया था।’

शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा, ”बाजीगर’ मेरी डेब्यू ​फिल्म होने की वजह से मैं काफी नर्वस थी। ऐसे में शहरुख ने मेरी बहुत ​की। वह बड़े स्वीट थे और वो हमेशा मेरे सीन्स में मदद करते थे। हम फिल्म के हिट गाने ‘ऐ मेरे हमसफर’ की शूटिंग कर रहे थे और मुझे इस गाने के बोल पर लिप सिंक करना था, लेकिन मैं इसे ठीक तरह से नहीं कर पा रही थी। ऐसे में शाहरुख ने एक जेंटलमैन की तरह इस गाने के बोल पकड़ने में मेरी मदद की और मुझे सही ढंग से लिप सिंग करने की टेक्निक बताई। इसके बाद मैनें इसे बहुत अच्छे तरीके से निभाया।’

See also  राष्ट्रपति कोविंद विधानमंडल की संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित

शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह लंबे समय के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी कर रही हैं। वह  जल्द ही निर्देशन सब्बीर खान की फिल्म ‘निकम्मा’ और निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा 2’ में नजर आएंगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...