Home Breaking News शेयर बाजार में दिखा उछाल, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी
Breaking Newsव्यापार

शेयर बाजार में दिखा उछाल, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

Share
Share

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में उछाल देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 57 अंक चढ़कर 48,495 पर खुला। वहीं निफ्टी 14,227 अंक पर खुला। घरेलू शेयर बाजार ने 6 जनवरी के कारोबार में एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 48600 का स्तर पार कर लिया। सेंसेक्स मंगलवार को 0.54 फीसद या 260.98 अंक की बढ़त के साथ 48,437.78 पर बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार को 48,037.63 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 48,486.24 अंक तक गया, यह सेंसेक्स का अब तक का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के शेयरों में से सबसे अधिक बढ़त एक्सिस बैंक में 6.31 फीसद, एचडीएफसी में 2.78 फीसद और इंडसइंड बैंक में 2.68 फीसद देखी गई।

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 0.47 फीसद या 66.60 अंक की बढ़त के साथ 14,199.50 पर बंद हुआ है। निफ्टी मंगलवार को 14,075.15 अंक पर खुला था। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर थे। निफ्टी-50 में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक के शेयर में देखने को मिली।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के कारोबार में ONGC में करीब 4 फीसद और टाइटन कंपनी में 3 फीसदी तेजी है. टॉप गेनर्स में ICICI बैंक, एयरटेल, एलएंडटी, NTPC, पावरग्रिड और SBI भी शामिल हैं। टॉप लूजर्स में ITC, TCS, नेस्ले इंडिया, आरआईएल, एक्सिस बैंक और एचयूएल शामिल हैं। ब्रेंट में 5 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 54 डॉलर के करीब नजर आ रहा है।

See also  मेक्सिको में नौसेना का Black Hawk हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 14 लोगों की मौत

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की वजह से निवेशकों में जोखिम उठाने की क्षमता प्रभावित हुई और यूरोप में लॉकडाऊन के कारण अधिकांश एशियाई मुद्राओं के अनुरूप अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया भी अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट दर्शाता 73.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया नौ पैसे की तेजी के साथ चार माह के उच्च स्तर 73.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...