Home Breaking News शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर प्रधानाचार्यों की हुई बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर प्रधानाचार्यों की हुई बैठक

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर। कोरोना संक्रमण के दौरान छात्रों के शिक्षण कार्य और विद्यालय की आर्थिक स्थिति को लेकर बैठक आयोजित हुई। जो हजरतपुर स्थित छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर शिवाजी नगर में हुई। इसमें जिले के सभी विद्या भारती के प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था तथा विद्यालय की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए प्रधानाचार्यों ने विचार-विमर्श कर अपनी राय रखी। प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते विद्यालयों की आर्थिक स्थिति अभी भी खराब पड़ी है। अधिकांश विद्यालयों में आचार्यों के वेतन की भी समस्या आ रही है। वेतन की समस्या को कैसे दूर किया जाए इसको लेकर सभी ने अपने विचार रखे। बताया कि कोरोना काल के दौरान सभी आचार्य ने ऑनलाइन कार्य कर अपने आप को डिजिटल बना लिया। जो भविष्य के लिए सकारात्मक साबित होगा। इस दौरान गाजियाबाद प्रांत के संभाग निरीक्षक मदनपाल, संकुल प्रमुख मोहित चौहान, प्रधानाचार्य रमेश सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।

See also  इस साल कैलिफोर्निया में आग से 3.4 मिलियन एकड़ भूमि जल गई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...