Home Breaking News शोरूम के बाथरूम्स में जाने से पहले हों जाए सावधान, उसमे हो सकता है कैमरा |
Breaking Newsअपराध

शोरूम के बाथरूम्स में जाने से पहले हों जाए सावधान, उसमे हो सकता है कैमरा |

Share
Share

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित इलेक्ट्रॉनिक आइटम के शोरूम विजय सेल्स में सनसनीखेज मामला सामने आया है, नोएडा के सेक्टर 120 में रहने वाले पति पत्नी शोरूम में AC की खरीदारी करने गए थे, जब महिला टॉयलेट करने बाथरूम में गई तो उसने देखा कि वहां पर एक कैमरा चल रहा है ,जब महिला ने गौर से देखा तो वह बाथरूम में मोबाइल कैमरा मौजूद था जिसका कैमरा चल रहा था इस बारे में महिला और उसके पति ने तुरंत शोरूम प्रबंधन और नोएडा पुलिस को सूचना दी ,फिलहाल नोएडा पुलिस ने मोबाइल जब्त कर दंपति की शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है

 नोएडा के सेक्टर 120 में रहने वाले गौरव अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 18 स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के शोरूम विजय सेल्स में एसी की खरीदारी के लिए गए हुए थे ,खरीददारी के दौरान गौरव की पत्नी शोरूम में मौजूद बाथरूम में गई, लेकिन वहां पर उन्हें कुछ अलग से लाइट जलने का आभास हुआ, जब उन्होंने बाथरूम में तलाशी की तो उन्होंने पाया कि वहां पर एक मोबाइल मौजूद था, जिसका कैमरा चल रहा था ,तुरंत ही महिला को पूरा मामला समझ में आ गया, दरअसल महिलाओं के बाथरूम में वीडियो बनाने के लिए कैमरा प्लांट किया गया था ,बाथरूम में कैमरा होने को लेकर तुरंत ही महिला और उसके पति ने शोरूम प्रबंधन और नोएडा पुलिस को मामले की जानकारी दी ,फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पीड़ित पति से शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है
 पीड़ित दंपत्ति का आरोप है कि बाथरूम में पकड़ा गया मोबाइल शोरूम में ही काम करने वाले एक कर्मचारी का था, जिसे शोरूम प्रबंधन ने मौके से भगा दिया फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेकर मामला दर्ज कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।

India Domain Data

See also  बदमाशों के हौसले बुलंद, व्यापारी की गोली मारकर की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...